Rahul Dravid,Gavaskar are the only Indian to hit Double century in England| Oneindia Sports

2021-08-01 27





Virat Kohli-led Team India will make its second attempt to win a Test series in England as it takes on the hosts in a five-match series, starting August 4. This will be Kohli's 4th tour of England with the Test team, and 2nd as the full-time captain. While he shone with the bat and emerged India's highest run-scorer, he couldn't inspire the team to success last time around. The visitors lost the series 1-4 in 2018. Once again, there are high hopes from Kohli's Team India and the visitors hold a strong chance again.

इस टेस्ट सीरीज में क्या कोई बल्लेबाज पिछले 19 साल का सूखा खत्म करेगा और दोहरा शतक लगा पाएगा। कप्तान Virat Kohli, Rohit Sharma, Pujara में ऐसा करने का दमखम जरूर है, लेकिन इसके लिए उन्हें धैर्यपूर्वक खेलने की जरूरत है। Virat Kohli ने अबतक इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 1742 रन बनाए हैं और मौजूदा भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसेज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वहीं Pujara ने 22 टेस्ट मैचों में 1472 रन बनाए हैं और इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। England के खिलाफ Virat Kohli का बेस्ट स्कोर 235 रन है जबकि Pujara का नाबाद 206 रन है, लेकिन इन दोनों ने ये रन अपनी धरती परयानी भारत में बनाए हैं।

#TeamIndia #RahulDravid #ViratKohli